कारोबारी गतिविधियां बढ़ने के बावजूद देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में ऑफिस स्पेस की मांग में गिरावट दर्ज की गई है. लेकिन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में ऑफिस स्पेस को लेकर मांग में तेजी देखी जा रही है. मुंबई के अलाा हैदराबाद, पुणे और चेन्नई में भी दफ्तर के लिए जगह की मांग में तेजी देखी जा रही है. दिल्ली जैसा ही हाल बेंगलुरू का भी है. यहां भी मांग घटी है.
जमीन, जायदाद के बारे में परामर्श देने वाली कोलियर्स इंडिया के इस साल की तीसरी तिमाही के लिए प्रमुख कार्यालय बाजारों के लिए आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों के अनुसार अगर संयुक्त रूप से देखा जाए तो देश के छह प्रमुख शहरों में जुलाई-सितंबर में दफ्तर के लिये जगह लीज पर लेने की मांग दो प्रतिशत बढ़ी है. इस दौरान यह 1.32 करोड़ वर्ग फुट रही, जो पिछले साल समान अवधि में 1.29 करोड़ वर्ग फुट थी.
रिपोर्ट के मुताबिक इस वृद्धि में लीज के नवीनीकरण, पूर्व-प्रतिबद्धताएं और सौदे शामिल नहीं हैं जहां केवल आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं. कोलियर्स इंडिया के इस साल की तीसरी तिमाही के लिए प्रमुख कार्यालय बाजारों के जारी आंकड़ों के अनुसार, चार शहरों मुंबई, पुणे, हैदराबाद और चेन्नई में मांग बढ़ी है, जबकि बेंगलुरु और दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में मांग घटी.
बेंगलुरु में जुलाई-सितंबर के दौरान कार्यालय क्षेत्र पट्टे पर लेने की सकल मांग घटकर 34 लाख वर्ग फुट रह गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 44 लाख वर्ग फुट थी. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में मांग सालाना आधार पर 43 लाख वर्ग फुट से घटकर 32 लाख वर्ग फुट हो गई.
वहीं हैदराबाद में कार्यालय क्षेत्र पट्टे पर लेने की मांग सालाना आधार पर 10 लाख वर्ग फुट से 2.5 गुना होकर 25 लाख वर्ग फुट हो गई. मुंबई में 16 लाख वर्ग फुट से बढ़कर 17 लाख वर्ग फुट हो गइ. वहीं चेन्नई में 10 लाख वर्ग फुट से बढ़कर 14 लाख वर्ग फुट और पुणे में 60 हजार वर्ग फुट से बढ़कर 10 लाख वर्ग फुट हो गई.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।